All four convicts have been taking turns to avail of the legal remedies available to anyone on death row. Mukesh Singh, Pawan Gupta, Akshay Thakur and Vinay Sharma have since filed mercy pleas before the President of India, all of which were promptly rejected. They then filed mercy-review petitions in the Supreme Court which too were dismissed.
निर्भया के दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी दाखिल कर मांग की है कि फांसी से पहले उसे किसी भी कोर्ट में याचिका दाखिल करने की इजाजत दी जाए. मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उसके साथ निष्पक्ष न्याय नहीं हुआ. साथ ही कहा है कि घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था बल्कि राजस्थान में था. मुकेश ने अपनी याचिका में डीएनए और आयरन रॉड दोनों ही थ्योरी पर सवाल उठाया.
#NirbhayaCase #SupremeCourt #Nirbhaya'sConvict